रिपोर्ट–सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत 22 वर्षीय अनुकूल रावत द्वारा आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अनुकूल, जो अकादमी के मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था, महिला के वेश में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। इस अजीबोगरीब घटना से स्थानीय प्रशासन और अकादमी के अधिकारी हैरान हैं।
जानकारी के अनुसार, अनुकूल रावत, निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, ने बुधवार रात अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अकादमी के सरकारी आवास में लौटकर आत्महत्या कर ली। जब वह अगली सुबह काम पर नहीं आया, तो सहकर्मियों ने उसे कई बार आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को सूचना दी।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब अनुकूल के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिरकार, पुलिस ने कारपेंटर की मदद से दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर दाखिल हुई। वहां अनुकूल रावत को महिला वेशभूषा में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने पूरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर शव को नीचे उतारा और कमरे की गहन तलाशी ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतक ने आत्महत्या से पहले लिपस्टिक, बिंदी और महिला परिधान पहन रखा था। पुलिस अब आत्महत्या के इस असामान्य तरीके के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल और अन्य डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच भी की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि अनुकूल रावत अकादमी के एमटीएस (मल्टी टास्क स्टाफ) विभाग में कार्यरत था और अपने सरकारी आवास में अकेला रह रहा था। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले की जटिलता और बढ़ गई है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है, और इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए मृतक के सहकर्मियों और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। इस घटना ने अकादमी के कर्मचारियों और मसूरी क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
गौरतलब है कि इस घटना ने छह महीने पहले हुई एक और आत्महत्या की यादें ताजा कर दी हैं, जब पंतनगर एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने भी महिला वेशभूषा में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उस मामले की जांच अभी भी चल रही है, और अब मसूरी की इस घटना ने पुलिस के सामने एक और चुनौती पेश कर दी है।
मसूरी पुलिस अब इन दोनों घटनाओं के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के इन रहस्यमयी मामलों का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।