उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्गीय विजेंद्र भट्ट को किया याद,आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
थत्यूड़। जौनपुर विकास खंड मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी स्व0 बिजेंद्र भट्ट की स्मृति में विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ब्लॉक प्रमुख सीता रावत सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने स्वर्गीय विजेंद्र सिंह भट्ट की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाए गए स्टॉलो का निरीक्षण किया जिसमें कृषि विभाग उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग हंस फाउंडेशन व बाल विकास के स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सभी लोगो को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड राज्य को संवारने का काम करना होगा उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड राज्य एक अच्छे मुकाम पर होगा इस पर हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है।
भाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने कहा की उत्तराखंड के युवा लोगों ने जिस उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया था आज उस उत्तराखंड को संवारने और संजोने में युवाओं की मुख्य भूमिका है उन्होंने कहा देश में उत्तराखंड राज्य की एक ऐसी पहचान होनी चाहिए कि जो हमारा उत्तराखंड राज्य है वह भ्रष्टाचार से मुक्त हो और इसकी देश के अग्रणी राज्यों में अलग ही पहचान बने।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भोला सिंह परमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार,गीता रावत वीरेंद्र सिंह राणा हीरामणि गौड़ सरिता भट्ट, प्रीति सजवाण खेमराज भट्ट पृथ्वी सिंह रावत एसपी लेखवार के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी स्कूली छात्र-छात्राएं एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।