उत्तराखंड

टिहरी में 15 अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, न्याय पंचायत से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं

  • जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
  • न्याय पंचायत, विकास खंड और जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ में विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार और सम्मान

टिहरी, 2 अक्टूबर: जिले में खेल महाकुंभ का आयोजन 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जो 07 दिसम्बर तक चलेगा। इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत, विकास खंड और जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और खेल मैदानों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ चरणबद्ध रूप से प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए।

15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताएं तीन चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहले चरण में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, जहां अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।

01 नवम्बर से 16 नवम्बर तक विकास खंड स्तर पर मुकाबले
दूसरे चरण में 01 नवम्बर से 16 नवम्बर तक विकास खंड स्तर पर अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-20 वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल शामिल होंगे।

जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ का अंतिम चरण
तीसरे और अंतिम चरण में 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-20 और अंडर-23 वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तायक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मलखम, हॉकी और अन्य खेल शामिल रहेंगे।

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार और सम्मान
खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 300, 200 और 150 रुपये नकद पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। विकास खंड स्तर पर विजेताओं को क्रमशः 500, 400 और 300 रुपये दिए जाएंगे, जबकि जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 800, 600 और 400 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में डीडीओ मोहम्मद असलम, एसटीओ मनोज कुमार पांडेय, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम पांडेय, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, अपूर्वा सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से सक्रिय सहयोग की अपील की और खेल महाकुंभ को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!