- प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में किया जागरूक
थत्यूड़। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर टिहरी गढ़वाल में प्रधानाचार्य एसके सहगल के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में शिवांगी भारद्वाज कक्षा 12वी ने प्रथम स्थान तथा अमित पवार कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान तथा आंचल नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके सहगल ने छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर अध्यापक मदन मोहन सेमवाल शहजाद अली खान नीतू जोशी राजेंद्र कुमार हरीश कुमार अतर सिंह नेगी के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।