जौनपुर के थान गांव में महाशिव पुराण के नवम दिवस पर शिवलिंग महिमा का दिव्य वर्णन
- थान गांव में दिशा धियाणियों द्वारा आयोजित महाशिव पुराण में शिव महिमा का भव्य आख्यान
- दिशा धियाणियों द्वारा आयोजित महाशिव पुराण में आचार्य सीता शरण ने बताया शिव आराधना का महत्व
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़, जौनपुर: जौनपुर विकास खंड के अंतर्गत थान गांव में दिशा धियाणियों द्वारा आयोजित महाशिव पुराण के नवम दिवस पर धार्मिक अनुष्ठानों और शिव महिमा के भव्य आख्यान के साथ श्रद्धालुओं की आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर आचार्य सीता शरण ने भगवान शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
आचार्य सीता शरण ने अपने प्रवचन में शिवलिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शिव संसार के कल्याणकारी देवता हैं। उन्होंने कालकूट विष का पान करके संसार की रक्षा की और अमृत को आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए देवताओं में वितरित किया। इस कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि शिव आराधना में नागराज की पूजा का विधान भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिसे उत्तराखंड में शिव के आशीर्वाद स्वरूप किया जाता है।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव महिमा के भावपूर्ण आख्यानों का रसपान किया और भक्ति में लीन हो गए। आचार्य सीता शरण के प्रवचनों ने भक्तों के मन में भगवान शिव के प्रति आस्था और समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ किया। शिव महिमा के इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरे गांव में एक धार्मिक और उत्सवी माहौल बना रहा।
इस धार्मिक आयोजन में ग्राम पंचायत की दिशा धियाणियों के साथ अनेक स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इनमें ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, खेमराज भट्ट, सचेद्र सेमवाल, सनवीर बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज पंवार, विनोद सेमवाल, विक्रम पंवार (पूर्व पालिका अध्यक्ष, चम्बा), नेहरवान रावत, मंगल सिंह पंवार, रणवीर सिंह पंवार, कुंवर सिंह पंवार, श्रीमती शैला सेमवाल, गुड्डी देवी, राम देई, डॉक्टर पूजा सेमवाल, प्रीति, उर्मिला आदि शामिल रहे।