दुखद खबर : जाल्सी मुंदणी में करंट से महिला की दर्दनाक मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप
- खेत में काम करते हुए महिला की करंट से मौत, गांव में शोक की लहर
रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के जाल्सी मुंदणी गांव में खेत में निराई-गुड़ाई के दौरान एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विद्युत विभाग ने ईई विद्युत परीक्षण खंड दीपकपाल आर्य की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी है।
गांव के प्रधान रघुवीर नौटियाल ने बताया कि लक्ष्मी देवी (48) पत्नी जयपाल सिंह रावत मंगलवार शाम को अपने खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थी। इसी दौरान वहां लगे विद्युत पोल से फैले करंट की चपेट में आकर उनकी मृत्यु हो गई। प्रधान ने बताया कि जैसे ही महिला विद्युत पोल के पास पहुंची, उसे अचानक करंट लग गया। उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे लक्ष्मी देवी की जान गई है। कुछ वर्ष पूर्व अलमस गांव में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें खेत में काम करते समय दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रधान ने बताया कि जिस पोल के पास महिला को करंट लगा, वह आम रास्ते से सटा हुआ है। बरसात के मौसम में विद्युत विभाग को ऐसे स्थानों पर नियमित चेकिंग करनी चाहिए।
उन्होंने विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग की है। मृतका का पति गांव के पास ही एक कैंटीन और परचून की दुकान चलाता है। बुधवार को थत्यूड़ के पैतृक घाट पर महिला की अंत्येष्टि की गई। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि जिस पोल की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है, उस पर 1100 केवी का इंसुलेटर (डिस्क) पंचर हो गया था, जिसके कारण महिला को करंट लगा।
वहीं ऊर्जा निगम के ईई अमित आनंद ने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है। पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक जारी किया गया है। दूसरी ओर थाना थत्यूड़ के उप निरीक्षक राहुल थापा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। इसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।