उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
दुखद खबर : पत्रकार देवेन्द्र वेलवाल और करिश्मा पवार की मृत्यु से धनोल्टी में शोक, जाने पूरी खबर
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र वेलवाल (48) का गुरुवार सुबह अपने धनोल्टी स्थित आलूफार्म निवास पर निधन हो गया। वे दैनिक राष्ट्रीय सहारा के धनौल्टी प्रतिनिधि थे और उन्होंने धनौल्टी एवं जौनपुर क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के प्रति उनकी निष्ठा और मिडिया साथियों के प्रति उनका सहयोग अनुकरणीय था। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित खडखडी घाट पर किया गया।
वहीं दूसरी ओर, पत्रकार विजेंद्र पवार की बहू करिश्मा (25) का देहरादून के दून अस्पताल में डिलीवरी के बाद निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में और भी दुख का माहौल है।
धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष थत्यूड़ पृथ्वी सिंह रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष थत्यूड़ अकवीर पंवार, इको हट सचिव मनोज उनियाल, धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन थपलियाल, महासचिव मुकेश रावत, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, विजय खण्डूड़ी, सुनील सजवाण, कुलदीप नेगी, तपेन्द्र बेलवाल, राजीव डोभाल, शिवांश कुंवर आदि ने देवेन्द्र वेलवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
देवेन्द्र वेलवाल एक मिलनसार और सहृदय व्यक्ति थे, जिनकी स्मृतियाँ उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी। उन्होंने निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता की सेवा की और अपने क्षेत्र की समस्याओं को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।