थत्यूड़ में सड़क हादसा: गाड़ी फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो लोग गंभीर घायल
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लोक मुख्यालय थत्यूड़ के ग्राम गैड़ घाटी के पास दोपहर करीब 3:27 एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही थाना थत्यूड़ पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हुए।
थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायल धीरज (24 वर्ष) पुत्र दलबीर सिंह और कीर्ति (28 वर्ष) पुत्र शांति, दोनों निवासी ग्राम ख्यार्सी, पट्टी पालीगाड, थाना थत्यूड़, को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थत्यूड़ पहुंचाया गया। धीरज वाहन संख्या UK07BW-2703 चला रहा था, अचानक वाहन फिसलकर लगभग 200 मीटर नीचे गिर गया। इस हादसे में धीरज और कीर्ति के कंधे और सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, और पुलिस ने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गई है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और सुरक्षित यात्रा करें।