
थत्यूड। बुधवार को मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज में हरेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रौतू की बेली ग्राम के समीप मगरा क॰सं॰-3 में हँस फ़ाउंडेशन ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 30 से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधे रोपे। इस अवसर पर वन पंचायत रौतू की बेली के सरपंच जयवीर भण्डारी, हँस फ़ाउंडेशन की प्रतिनिधि कुमारी दिव्या बिजल्वाण, वन दरोग़ा हरविन्द रावत और विभिन्न स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।