खंड शिक्षा अधिकारी की कमी से जौनपुर विकासखंड में शिक्षा प्रणाली ठप: स्कूलों की मॉनिटरिंग पर बुरा असर
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड में पिछले तीन महीनों से खंड शिक्षा अधिकारी का पद खाली होने के कारण शैक्षिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। यह विकासखंड जिले का दूसरा सबसे बड़ा विकासखंड है, जिसकी सीमाएं मसूरी-देहरादून और उत्तरकाशी जनपद तक फैली हुई हैं। अप्रैल माह में खंड शिक्षा अधिकारी विनीता कठैत के स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली है, और प्रभारी अधिकारी ही यह दायित्व निभा रहे हैं।
वर्तमान में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी राम अवतार सिंह, जो राजकीय इंटर कॉलेज दौंक में तैनात हैं, 70-80 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण नियमित रूप से थत्यूड़ में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण कई स्कूलों की मॉनिटरिंग, निरीक्षण और अन्य शैक्षिक कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जिससे शैक्षणिक स्तर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि स्थायी खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति के लिए शासन स्तर पर मांग की जाएगी, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान व्यवस्था में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी राम अवतार सिंह अब सप्ताह में तीन दिन ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और स्कूलों की मॉनिटरिंग और शैक्षिक क्रियाकलापों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोग इस स्थिति से चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही स्थायी खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति होगी, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और विकासखंड का शैक्षिक स्तर ऊंचा हो सके।