उत्तराखंड परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: 1 अक्तूबर से सभी वाहनों की फिटनेस जांच ऑटोमैटिक, जानिए कहां-कहां होंगे सेंटर
देहरादून। उत्तराखंड में एक अक्तूबर से वाहनों की फिटनेस जांच ऑटोमैटिक तरीके से कराई जाएगी। केंद्र सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में सभी वाहनों की फिटनेस जांच ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट सेंटर (एएफटीएस) में ही होगी। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 12 एएफटीएस बनाए जा रहे हैं।
चार सेंटर हो चुके हैं शुरू
परिवहन आयुक्त ने बताया कि देहरादून, रुद्रपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी में एएफटीएस शुरू हो चुके हैं। सेलाकुई और रुड़की में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही भारत सरकार के सहयोग से ऋषिकेश और कोटद्वार में भी सेंटर का काम प्रगति पर है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भी तैयार हो रहे हैं फिटनेस सेंटर
पर्वतीय क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार ने उत्तरकाशी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में फिटनेस सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। इन चारों स्थानों पर एएफटीएस के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
सभी वाहनों की होगी जांच
संयुक्त परिवहन आयुक्त ने बताया कि एक अक्तूबर से प्रदेश के सभी भारी मालवाहनों, सवारी वाहनों और निजी वाहनों की फिटनेस जांच एएफटीएस से ही कराई जाएगी। यह कदम वाहनों की फिटनेस जांच प्रक्रिया को पारदर्शी और अधिक विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।