राईका थत्यूड़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस,बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज में बालिकाओं की सुरक्षा का माहौल बनाए जा सकता है जिससे कि बालिकाएं समाज में आत्म सुरक्षा के प्रति स्वयं भी जागरूक हो सके इसको लेकर के बालिकाओं को अध्यापिका चौईशामा चौहान व रीता नेगी ने आत्म सुरक्षा के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल द्वारा बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के साथ बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं एवं बालिकाओं के लिए समान अवसर की बेहतरी के लिए और अधिक प्रयास सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए किए जाने चाहिए,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पहली बार भारत में 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था इसके पीछे मुख्य उद्देश्य लड़कियों द्वारा असमानता को उजागर करना व जागरूकता फैलाना था इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने हर सभी क्षेत्रों में बालिकाएं आगे बढ़े व बालिकाओं के भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की थी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।