थत्यूड़। शनिवार को राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके सहगल के निर्देशन में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं हेतु शैक्षिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उप जेष्ठ प्रमुख महिपाल सिंह रावत रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि गणवेश विद्यालय का प्रतीक होती है जो समता एवं अनुशासन को भी प्रदर्शित करती है अतः सभी छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय में गणवेश में ही आना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने भी अपने विचार रखे तथा गणवेश वितरण का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रतिनिधि सोबत सिंह रावत एवं जगपाल सिंह पवार अध्यक्ष एसएमसी सुंदर सिंह पवार विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र कुमार शरण सिंह राणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन सेमवाल सहायक एसएमसी प्रभारी ने किया इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मध्याह्न भोजन को भी चखा तथा भोजन की सराहना की एवं द्वितीय वर्ष 2022-23 में परियोजना द्वारा विद्यालय को प्राप्त धनराशि के आय-व्यय का वितरण भी एसएमसी कार्यकारिणी एवं उपस्थित अभिभावकों के समक्ष रखा गया।