
थत्यूड़ , 5 जून 2024: बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना थत्यूड़ के सभी अधिकारी और कर्मियों ने वन क्षेत्राधिकारी देवलसारी रेंज लतिका उनियाल और उनकी टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के सौंदर्य को बनाए रखना, पारिस्थितिकी अनुकूलन और प्राकृतिक संतुलन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में वन विभाग देवलसारी की टीम के साथ-साथ थाना थत्यूड़ की पुलिस टीम भी उपस्थित रही। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।