थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत सोमवार को ग्राम सभा बांडा चक में वनाग्नि दुर्घटनाओं को रोकने अथवा न्यून करने के उद्देश्य से स्थानिक ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम स्तरीय प्राइमरी व वनाग्नि रिस्पांस टीम के गठन हेतु आम बैठक का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत बांडा चक में ग्राम वासियों द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र एवं उसे लगी नापखेत पंचायती वन एवं सिविल भूमि में वनाग्नि दुर्घटनाओं को रोकने अथवा न्यून करने का संकल्प लिया गया व वनाग्नि दुर्घटनाओं को रोकने अथवा न्यून करने के उद्देश्य से ग्राम स्तरीय प्राइमरी व वनाग्नि रिस्पांस टीम के गठन हेतु आम बैठक में सर्वसम्मति से व्यक्त की गई तथा स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ प्राइमरी वनाग्नि रिस्पांस टीम में सर्वसम्मति से प्रभु दयाल जोशी को अध्यक्ष दौलत राम उपाध्यक्ष विमल प्रसाद सुमन लाल प्रतिमा देवी को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर बैठक में विजेंद्र कोकलियाल वन दरोगा ग्राम प्रधान सुभाष पैन्यूली, रामलाल लेखवार एवं ग्रामीण मौजूद रहे।