
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ : टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के अंतर्गत थत्यूड़ नैनबाग मोटर मार्ग पीपलखेत के पास बीती देर रात्रि को एक स्विफ्ट कार सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने बताया कि वाहन संख्या UK07BF 2674 रात्रि 10 बजे के आसपास एक स्विफ्ट कार पीपलखेत के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार देवेंद्र बिष्ठ पुत्र किशन बिष्ट उम्र 33 वर्ष बीडी पांडे हॉस्पिटल मल्ली ताल नैनीताल, डॉ0 अजय पुरसोडा पुत्र देवचंद पुरसोडा उम्र 33 वर्ष ग्राम कंडीसौड़ थाना छाम टिहरी गढ़वाल, विकास उनियाल पुत्र वीर चंद उनियाल उम्र 35 वर्ष ग्राम उनियाल गांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीण एवं पुलिस द्वारा तुरंत रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया।