कैम्पटी । कैम्पटी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा लड़की गुनगुन को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह मामला 22 मई 2024 को विनोद कुमार द्वारा थाना कैम्पटी में दर्ज कराया गया था। विनोद ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी गुनगुन 19 मई 2024 को बिना बताये घर से कहीं चली गई थी। कई दिनों की खोजबीन के बाद भी जब गुनगुन नहीं मिली, तो विनोद ने थाना कैम्पटी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की जांच और विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह रावत को सौंपी गई थी। प्रमोद सिंह रावत, हृदय नेगी और मीना तोमर की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुनगुन के फोन की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश शुरू की। 23 मई 2024 को जांच के दौरान पता चला कि गुनगुन ग्राम खाती, थाना चकराता, जनपद देहरादून में है।
उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह रावत ने टीम के साथ ग्राम खाती पहुंचकर गुनगुन को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में गुनगुन ने बताया कि किसी बात पर पिता द्वारा डांटे जाने के कारण वह नाराज होकर अपनी दोस्त के परिवार के पास चली गई थी। गुनगुन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से घर से गई थी, साथ ही अपने पिता के साथ घर वापस जाना चाहती है।
उचित कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुनगुन को उसके पिता विनोद कुमार के सुपुर्द कर दिया गया। विनोद कुमार और उनके परिवार ने उत्तराखण्ड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के कारण ही उनकी पुत्री उन्हें सकुशल मिल सकी।