थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के पास कफूल्टा गांव के जंगल में बृहस्पतिवार को लगी भीषण आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। इस आग ने कफूल्टा गांव के दडवा और पागरी तोक के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे जंगल धू-धू कर जलते रहे। ग्रामीण और वन कर्मी बृहस्पतिवार शाम तक आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
शुक्रवार दोपहर तक भी आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बावजूद आग बुझाने के प्रयास सफल नहीं हो सके हैं।
इस संबंध में जौनपुर रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी शुक्रवार सुबह से ही आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। साथ ही, आग लगाने वालों की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।