
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़ – जौनपुर विकासखंड के अनुसूचित बस्ती ककडू गांव में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक दो कमरों के मकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में पीड़ित परिवार के कपड़े, बिस्तर, राशन, ज्वेलरी सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित परिवार के शाखा लाल, पुत्र स्वर्गीय कालू, ने बताया कि घटना के समय वे और उनके बच्चे घर पर नहीं थे। वे खेती-बाड़ी के काम से खेतों में गए थे और बच्चे स्कूल गए थे। जब मकान से धुआं उठता देखा तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और उस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक सेवक राम शर्मा ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से हुए नुकसान का मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।
पीड़ित परिवार अब पूरी तरह से बेघर हो गया है और उन्हें स्थानीय प्रशासन से मदद की उम्मीद है। आगजनी की इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया और लोगों को आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।
इस दुखद घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, जिससे परिवार के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है। प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की मांग की जा रही है ताकि परिवार को राहत मिल सके।