टिहरी गढ़वाल – चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी क्रम में, अधिशासी अभियंता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल ने आज रविवार को पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर ब्रह्मपुरी से कीर्तिनगर तक का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी सात वाटर एटीएम और टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट (टीटीएसपी) पर पेयजल आपूर्ति सुचारू पाई गई। शिवपुरी वाटर एटीएम पर यात्रियों द्वारा लगातार पेयजल का उपयोग करने से टैंक खाली हो गया था, जिसे शीघ्र भरवाया गया। नरेश पाल ने एई/जेई को सभी वाटर एटीएम और टीटीएसपी पर पानी की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को पेयजल की कोई दिक्कत न हो।
यात्रा मार्ग तपोवन से कीर्तिनगर तक तथा काण्डीखाल से मलेथा तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं:
- 07 वाटर एटीएम: शिवपुरी, गुल्लर, ब्यासी, कौड़ियाला, देवप्रयाग, मलेथा, और कीर्तिनगर
- 02 वाटर प्यूरिफायर: बागवान और दुगड्डा
- 02 स्टैंड पोस्ट: बछेली खाल
- 75 हैंड पम्प और 17 टीटीएसपी भी लगाये गए हैं
चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र से चारों धामों में जाने वाले वाहनों और यात्रियों की चेकिंग हेतु अधिकारियों और कार्मिकों को शिफ्ट वाइस तैनात किया है। कार्मिक यात्रियों के वाहनों की चेकिंग करेंगे तथा यात्रा हेतु निर्धारित तिथि का अवलोकन कर संबंधितों को निर्देशित करेंगे और वाहनों को धामों में भेजेंगे। इस दौरान भद्रकाली परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों के रूकने, पेयजल, कूड़ा प्रबन्धन आदि के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इस व्यवस्था के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को नामित किया गया है।