क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना को लेकर डीएम द्वारा किया गया जिला चिकित्सालय बौराड़ी का स्थलीय निरीक्षण
टिहरी। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी नई टिहरी के समीप क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापना हेतु भूमि चयन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी, जिला नेत्र विभाग, ब्लड बैंक, आयुर्वेदिक चिकित्सा भवन, होम्योपैथिक कार्यालय, दिव्यांग अतिथि गृह, चिकित्सा आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय में बढ़ती ओपीडी और पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा क्रिटीकल केयर यूनिट हेतु दो-तीन जगह चिन्ह्ति की गई, जिनमें जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के उपर, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग का भवन और जिला नेत्र विभाग (फिल्ड सचल इकाई) शामिल है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को आदर्श आचार संहिता के पश्चात् क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापना हेतु अग्रिम प्रक्रिया शुरू करने, जिला चिकित्सालय भवन के मरम्मत कार्याें, रंग-रोगन आदि का इस्टीमेट बनाने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों, चिकित्सा उपकरणों, औषिधियों, अनीमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान आदि के संबंध में जानकारी ली गई। सीएमओ को ब्लड डोनेशन को लेकर ड्राइव चलाने, जिला चिकित्सालय के समीप बनी पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करवाने, जिला चिकित्सालय के पीछे झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय को नया लुक देने हेतु सीएमओ को ऑपरेशन थियेटर, नेत्र ऑपरेट रूम, डेंडिस्ट आदि अन्य सुविधाओं हेतु मांग के अनुरूप प्रस्ताव बनाने को कहा गया। चार धाम यात्रा मार्गों पर सीएचसी में डॉक्टर तैनात किये गये है, एम्बुलेंस अलर्ट मोड में है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन, सीएमएस अमित रॉय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।