ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए, लाखों श्रद्धालु मंदिर में उमड़े
- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य लोग भी बने कपाट खुलने के साक्षी
केदारनाथ/रूद्रप्रयाग, 10 मई: आज सुबह 7 बजे, विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग, श्री केदारनाथ धाम के कपाट उद्घाटन के उत्सवी समय में खुल गए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर देशवासियों की बड़ी संख्या ने भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचाव बनाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनके धार्मिक और सामाजिक संघर्ष की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कपाट खुलते ही आकाश से हैलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा हुई, जिससे यात्रियों को एक अद्वितीय स्वागत मिला। वहाँ कपाट खुलने के साथ ही भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग का श्रृंगार भी किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम समिति ने भी इस अवसर पर विशेष आयोजन किए।
मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ में मौसम साफ रहा, लेकिन आस-पास और दूर बर्फ होने से सर्दी बढ़ गई।
इस अवसर पर, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति प्राप्ति के साथ, मंदिर की गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों के माध्यम से पहुंचा गया था।
अगले कार्यक्रम के तहत, श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ नित्य प्रति आरतियां और संध्याकालीन आरतियां भी शुरू होंगी।