उत्तराखंड ताज़ा

श्रीमद् भागवत में श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के ढाणा मे चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम वह भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की  हाथी घोड़े पाली की जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों से भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया।

In Srimad Bhagwat the birth anniversary of Shri Krishna was celebrated with great pomp and show 1

इससे पूर्व कथा व्यास आचार्य प्रवीन उनियाल के द्वारा जड़ भरत भक्त प्रहलाद नरसिंह भगवान अवतार व राम जन्म कथा का मार्मिक ढंग से प्रसंग सुनाया गया।

इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान नरेंद्र सिंह असवाल नागेंद्र सिंह असवाल आशीष असवाल जगत सिंह असवाल गढ़वाली रामायण के रचयिता देवेंद्र प्रसाद चमोली पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड़ वीरेंद्र राणा सोबत सिंह रावत भागवत सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!