टिहरी गढ़वाल
नई टिहरी में पेयजल समस्या की शिकायत के लिए बनाया नियंत्रण कक्ष,इस नंबर पर कर सकते हैं समस्या की शिकायत||FK24
![]() |
पेयजल स्रोतों, जलाशयों और पाइप लाइन पर अनावश्यक छेडख़ानी न की जाय |
नई टिहरी। टिहरी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संबंधित जनता की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो सुबह 8 से रात 8 बजे तक संचालित होगा। कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है जिस पर कोई भी उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकता है।
जल संस्थान के ईई नौटियाल ने बताया कि शहर और निकटवर्ती क्षेत्रों में सुचारू जलापूर्ति के लिए विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। गर्मियों को देखते हुए हर साल की भांति इस बार भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यदि किसी उपभोक्ता की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो वह उनके मोबाइल नंबर-9410071076 के साथ ही विभागीय टोल-फ्री नंबर 1800-180-4100, कंट्रोल रूम नंबर 01376-232154 पर सूचना दे सकता है। कहा कि जल अनावश्यक रूप से बर्बाद न हो इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। ईई ने जनता से अपील की है कि अपने घरों, स्टैंड पोस्ट की टोंटियों को पानी भरने के बाद आवश्यक रूप से बंद कर दें। घरों में सिंचाई और निर्माण कार्यों पर पेयजल का उपयोग न करें। साथ ही पेयजल स्रोतों, जलाशयों और पाइप लाइन पर अनावश्यक छेडख़ानी न की जाय। घर की पेयजल टंकियों पर फ्लोट वाल्व लगा होना चाहिए। साथ ही टुल्लू पंप का भी इस्तेमाल वर्जित है।