कैंपटी थाना क्षेत्र के नकोट गांव में पुलिस ने नष्ट की अवैध डोडा पोस्त की खेती
नैनबाग l नशा और अवैध शराब के खिलाफ चल रहे टिहरी पुलिस के अभियान के तहत रविवार सायं को कैंपटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक के नकोट गांव के पास पुलिस ने अफीम डोडा पोस्ट की अवैध खेती को नष्ट कर 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सभी थाना और पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में नशा और अवैध शराब के विरूद्ध नियमित चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैैं बताया कि बीती सायं को कैंपटी थाने की नैनबाग पुलिस चौकी के अंतर्गत नकोट गांव के खेतों में अवैध डोडा पोस्त की खेती की सूचना मिली। थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान तहसीलदार को भी सूचना देकर राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त बालकराम नौटियाल समेत 14 लोगों जगत राम, संतानंद, खिलाराम, विनोद, नवीन, चिम्मो देवी, मुकेश, अमित, रोशनी देवी, राजा राम, तिलक राम, हंसराम और शीशराम सभी निवासी नकोट के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया गया। साथ ही तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के दिशा निर्देशन में अफीम डोडा पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस टीम में नैनबाग चौकी प्रभारी बलवीर सिंह रावत, एसआई सत्येंद्र सिंह, सुभाष कुमार, मनीष कंडारी, पुष्कर राणा, अंकित रावत, मीना तोमर शामिल रहे।