बाजार की विभिन्न समस्याओं को लेकर थाना अध्यक्ष थत्यूड़ से मिले रिटायर्ड कर्मचारी संघ पदाधिकारी

थत्यूड़। सेवानिवृत कर्मचारी संघ जौनपुर की एक बैठक थाना परिसर थत्यूड़ मे संघ के अध्यक्ष खेमराज भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। थाना परिसर में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के साथ हुई बैठक में सर्वप्रथम थत्यूड़ बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों को दिन के समय प्रतिबंधित करने व बाजार क्षेत्र में निजी व व्यावसायिक वाहनों को पार्किंग नहीं करने का सुझाव थाना अध्यक्ष को दिया गया।
इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में स्वच्छता साफ सफाई पर चर्चा करते हुए बाजार क्षेत्र का कूड़ा करकट नदी में न फेंकने का सुझाव संघ के द्वारा दिया गया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया की बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का शीघ्र ही यातायात प्लान व आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जनार्दन प्रसाद कोठारी हर्ष मनी नौटियाल बीडी भारती किशोरी लाल बन्धानी कुशाल सिंह चौहान शांति प्रसाद गौड़ ओमप्रकाश कोहली चैन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।