
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के ग्राम काण्डाजाख मे महासू देवता का नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान देवेंद्र पवार व शूरवीर पंवार ने बताया कि समस्त ग्रामीणों एवं रैणी ध्याणियो के सहयोग के द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर निर्माण में लगभग 10 लाख रुपए की लागत आयी। उन्होंने बताया कि रैणी ध्याणियो द्वारा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महासू देवता में प्रतिष्ठित मूर्ति हरिद्वार से मंगाई गई ,जिसे वेद मंन्त्रो की ध्वनि के साथ पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया। इस अवसर पर पुजारी सूरत सिंह पंवार आचार्य बामदेव कोठारी जयपाल सिंह कैरवाण प्रेम सिंह पवार सुरेश कैरवाण भगत सिंह असवाल प्रताप सिंह बलदेव सिंह जयपाल पवार रविन्द्र कैंतुरा चन्द्र सिंह रावत सुरेन्द्र पंवार बलदेव पंवार आदि लोग उपस्थित थे।