उत्तराखंडउत्तराखंड ताज़ामसूरी

मसूरी में बारिश, मौसम हुआ सुहावना

AVvXsEhQK6YHVjOX6Yv92 xTDpyqInOvLj2NQ8abASfyTsrnzzQR4Cy O2TbaIZDr RIwoTOUkfpogkIBwN0hdGX5PvDdYqInHCntW83UiYWlgMyoZrguPP4J4lrE7s8iAHm4fOt0ZZcDd0u9 0rRk77 0ABiytiQCkUEWU 7iAXIiRZUk3ZMdpioakns j6wg
रिपोर्टर सुनील सोनकर 
पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम काफी सुहावना हो गया है। पिछले दिनों मसूरी में हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है जिसका देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे। बता दे इन दिनों निचलों इलाकों में काफी गर्मी होने के कारण लोगों का हाल बेहाल है जिससे बचने के लिए लोगों ने पहाड़ों पर रुक कर रखा है मसूरी में बदले मौसम और बारिश आप पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं वही सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  मजदूर वर्ग भी बारिश होने से परेशान नजर आया। मौसम विभाग में अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है निचले इलाकों में भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!