रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला
कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों पर गंभीर चोट आई है , जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को ट्रक से निकाला और 108 की मदद से उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले गए जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक हल्द्वानी से नारायणगड़ ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा था .जो कुलसारी से 2 किलोमीटर आगे मलपुरा के पास चट्टान से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।