
- मंगशिर बग्वाल का बताया गया महत्व
थत्यूड़। जौनपुर क्षेत्र की पहचान यहां के थौलू और मेलों से है मंगशिर माह में यहां दीपावली मनाई जाती है, जो 5 दिन तक चलती है जौनपुर की संस्कृति की अपनी विशिष्ट पहचान है।
इसी क्रम में माही जौनपुर फिल्म्स के निर्माता माही पवार का अपनी लोक संस्कृति के प्रति समर्पण और जौनपुर की लोक संस्कृति को संजोय रखना और बढ़ावा देने में लगातार कार्य कर रहे हैं।
उमा पुफे वीडियो गीत में मंगशिर बग्वाल के संबंध में बताया गया है जौनपुर की पौराणिक त्योहारों में एक रीत होती है कि गांव की रैणी ध्यानियों को त्योहारों में बुलाया जाता है और फिर धूमधाम से अपने त्योहारों को मनाया जाता है।
मंगशिर बग्वाल जौनपुर क्षेत्र में तीन-चार दिन तक मनाई जाती है। इसी प्रयास को आप सभी जल्द ही माही जौनपुर फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखेंगे। गीत में निर्देशक और निर्माता माही पवार गायक सूरज शाह राकेश दिलबर अभिनय दीपक मेहर एवं पुष्पा चौहान और छायांकर मदन बाग्याल संगीत अभी चौधरी ने किया है। यह खूबसूरत गीत काफी लंबे समय के बाद माही जौनपुर फिल्म की पहली प्रस्तुति 2024 के रूप में आपके बीच होगी।