👉मेला समिति एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से राजकीय मेला किया गया घोषित : सकलानी
थत्यूड़। शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति राजकीय मेले का आयोजन 27-28 अप्रैल को अटल उत्कृष्ट शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव सकलाना में किया जाएगा उक्त मेले का उद्घाटन धनोल्टी विधायक प्रीतम पवार के द्वारा 27 अप्रैल को किया जाएगा 28 अप्रैल को सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल उक्त मेले में पहुंचेंगे, यह मेला विगत वर्ष मेला समिति के एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास राजकीय मेला घोषित किया गया।
दिनांक 27 से 28 अप्रैल को विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर के सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में बताया जाएगा उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक टीमों का एवं स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका मंजू नौटियाल के द्वारा 27 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
यह जानकारी मेला समिति के सचिव कमलेश सकलानी ने दी मेले की तैयारी के लिए मेला अध्यक्ष अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष श्री ऋषि राम सेमवाल ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी पूर्व प्रधान गंभीर पवार राजेंद्र मनवाल अनिल हटवाल भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जय सिंह नबी नकोटी मेला समिति के सदस्य मुकेश भट्ट बलवीर नकोटी राकेश उनियाल अन्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष संजय नेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी बलवंत नेगी एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि उक्त मेले की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।