सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा रजिस्ट्रेशन
थत्यूड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में 13 जनवरी को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी मनीषा भारती ने बताया कि शनिवार 13 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा,उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही इस संबंध में सभी क्षेत्र की आशा कार्यत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र से परिवार नियोजन के लिए आने वाले लोगों को जानकारी प्रदान की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर मनीषा भारती ने बताया कि डॉक्टर केसी शर्मा लेप्रो सर्जन के नेतृत्व में परिवार नियोजन कैंप संचालित किया जाएगा।