अक्षत कलश यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ से न्याय पंचायत खेड़ा के लिए रवाना
ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से व जय श्री राम के जयघोष से किया गया भव्य स्वागत

थत्यूड : श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा यहां सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ से न्याय पंचायत खेड़ा के लिए रवाना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारों से वातावरण राममय बना दिया। यात्रा के संयोजक खेमराज भट्ट ने कहा कि श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हर हिंदू इस क्षण के लिए उत्साहित है। कहा कि करीब 500 वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद यह घड़ी आ रही है। बताया कि सोमवर से स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों केा अक्षत और प्रभू श्री राम का चित्र भेंट करेंगे। इस मौके पर सुनील थपलियाल, जगत सिंह असवाल, हरीश कोठारी, बच्चन सिंह रावत, जगपाल पंवार, ओपी गौड़, श्याम सिंह असवाल, विजेंद्र पंवार, अमित असवाल, महावीर सिंह चौहान, सरदार पंवार, खेमराज पुजारी, सुनील चमोली, सोबत रावत मौजूद रहे।