उत्तराखंड ताज़ा
प्रथम नवरात्रि के दिन दशज्युला पट्टी में प्रसिद्ध मां घिन्ना देवी नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन व शुभारंभ।
🔴क्षेत्रीय विधायक ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
🔴9 दिनों के लिए मंदिर में डाली गई हरियाली 22 अक्टूबर को हवन कालरात्रि मंडाण और 23अक्तूबर को कटेगी हरियाली
थत्यूड़। रविवार को प्रथम नवरात्रि के दिन दशज्युला पट्टी में प्रसिद्ध मां घिन्ना देवी नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन व शुभारंभ धनोल्टी विधान क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ब्लॉक प्रमुख सीता रावत व जिलापंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान के द्वारा की गई। विधायक प्रीतम सिंह पंवार मंदिर समिति एवं ग्रामीणों को बधाई देते हुये कहा कि इतनी विषम परिस्थिति में इतने दूरस्थ स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के समक्ष मंदिर समिति व समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से मांग पत्र भी सौंपा गया।
जिसमे अगिंडा से घिन्ना देवी तक 5 किलोमीटर सड़क को द्वितीय चरण की स्वीकृति प्राथमिक मांग है। घिन्ना देवी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आग्रह किया गया।
जिस पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि मां घिन्ना देवी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत ने भी मंदिर के विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस शुभ अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सोनाल मानसिंह द्वारा भी आंगन चैक निर्माण हेतु 5 लाख रु की धनराशि स्वीकृत करने पर मंदिर समिति हेतु सांसद डॉक्टर सोनाल मानसिंह का आभार प्रकट करते हुये सोमबारी लाल नोटियाल का भी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से यह हुआ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान के द्वारा बताया गया कि मां घिन्ना देवी के विकास के लिए ,मंदिर समिति हमेशा प्रतिबद्ध है और विकास चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहेगी ,और यहां का विकास हमेशा चलता ही रहेगा। साथ ही कहा रविवार से 9 दिनों के लिए मंदिर में हरियाली डाली गई है ,कभी भी कोई भक्त माता रानी के मंदिर में आएं और मां के दर्शन कर सकते है और 22 अक्टूबर को हवन ,कालरात्रि मंडाण होगा और 23 अक्टूबर को हरियाली भी कटेगी पूजा विसर्जन विशाल भंडारा भी होगा।
इस अवसर पर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम महर ग्राम प्रधान रेशमा पंवार प्रधान अनिता चौहान प्रधान कमली देवी पूर्व जिलापंचायत सदस्य भरत सिंह चौहान पूर्व क्षेत्रपंच सदस्य नीरू चौहान पूर्व प्रधान जामा देवी महावीर पंवार भाजपा मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत विरेंद्र राणा जयपाल कैरवान राजेंद्र कोहली सोबत रावत आदि कई गणमान्य व्यक्ति क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।