स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जन्म उत्सव पर राईका क्यारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

- ग्रामीणों व स्कूली बच्चो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
थत्यूड़। उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जन्म उत्सव के अवसर पर टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज के क्यारी में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल छात्र- छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों व स्कूली छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाइयां वितरण कर रक्त परीक्षण की जांच की गई।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार के संयुक्त निदेशक मोनिल सिंघाई जिला कार्यक्रम अधिकारी ऋषण उनियाल प्रभारी प्रधाचार्य अनिल रांगड़ ग्राम प्रधान प्रियंका रौंछैला, बबीता पवार, आनंद रांगड़, फुल दास भारती, दीपक सकलानी, शीशपाल पवार आदि लोग उपस्थित रहे।