
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में शुक्रवार को द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जौनपुर ब्लाक के हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्राओं को प्रसशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।
इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जौनपुर ब्लाक के शिक्षक संघ ने दूसरी बार जो हाई स्कूल इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं का जो सम्मान समारोह आयोजित किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। साथ ही उन्होंने मार्च 2024 तक सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का सम्मान किया वह प्रशंशनीय है इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक कमलेश सकलानी ने कहा कि आज जो 113 छात्र-छात्राओं व मार्च 2024 तक सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का सम्मान समारोह किया गया है उसे हम गौरव की अनुमति हो रही है उन्होंने कहा कि आगे हम इसे और बड़े स्तर पर ले जाएंगे। इससे पूर्व राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ की छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागतम व रंगारंग सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर श्याम सिंह सरियाल मंडली अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत जिला अध्यक्ष डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट जनपद मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत संरक्षक जिला हितेंद्र पवार जिला उपाध्यक्ष विनोद सेमवाल सदस्य जिला कार्यकारिणी मखनलाल मंडलीय संगठन मंत्री सुरेंद्र शाह ब्लॉक मंत्री विजय गुसाई ब्लॉक अध्यक्ष थौलधार धनवीर रावत ब्लॉक अध्यक्ष जौनपुर मदन मोहन सेमवाल ब्लॉक महामंत्री जौनपुर संजय सोनी प्रधानाचार्य जगपाल सिंह पवार एसएमसी अध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत ब्लॉक समन्वय क्रीड़ा जौनपुर केएल शाह आदि लोग उपस्थित रहे।