देखिये वीडियो 👆
रिपोर्टर : नितेश उनियाल।
मसूरी : मसूरी माल रोड के सुधारी करण को लेकर किए जा रहे कार्य के दौरान एक ट्रक माल रोड की रेलिंग तोड़कर नीचे मुख्य मार्ग में गिर गया जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों द्वारा चालक का इलाज किया जा रहा है ।
बताते चले की मॉल रोड सुधारी करण का कार्य चल रहा है और जिसमें कई जेसीबी मशीन और ट्रक कार्य कर रहे हैं आज एक ट्रक मलवा लेकर माल रोड की ओर से लाइब्रेरी जा रहा था कि अचानक माल रोड धंसने के कारण ट्रक लगभग 60 मीटर नीचे मुख्य मार्ग पर जा गिरा जिससे वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालक को गंभीर चोटें आई हैं गनीमत यह रही कि उस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इसको लेकर शहरवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है और कार्यदाई संस्था पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं इस दौरान अधिकारी भी बयान देने से बचते रहे ।
इस बारे में जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि लगातार माल रोड पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी विभाग द्वारा आम लोगों की जान से खेला जा रहा है उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है और इससे विभाग को सबक लेना चाहिए साथ ही माल रोड के सुधारी करण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए ।