
- छात्र छात्राओं के द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
- वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा होती है उजागर : वेलवाल
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ढाणा बाजार मे स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य संनबीर बेलवाल ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा जौनपुरी गढ़वाली पंजाबी गीत व नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त किया। साथ ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” व पहाड़ में पलायन की दशा को अपने नाटक व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संनबीर बेलवाल ने कहा कि इस प्रकार के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है और उनको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष हीरामणि गौड सोम्बारी लाल नोटियाल सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर थपलियाल प्रधान पिंकी असवाल विनीता रावत जयपाल परमार नीरज रावत अरुण भट्ट अर्जुन भण्डारी सविता गौड़ व संचालन अभिषेक सती ने किया।