- महोत्सव से क्षेत्र की संस्कृति व लोक कला को मिलता है बढ़ावा : रावत
- जौनपुर क्षेत्र लोक कला और संस्कृति क्षेत्र में उत्तराखंड में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है : खजान दास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के महोत्सव से क्षेत्र की संस्कृति व लोक कला को बढ़ावा मिलता है इसलिए हमारे युवा पीढ़ी को इसको सहेज कर इसका संरक्षण करना चाहिए।देहरादून राजपुर विधायक खदान दास ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र लोक कला और संस्कृति क्षेत्र में उत्तराखंड में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सीता रावत स्वराज विद्वान समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सुरेन्द्र रावत सचिव सुनील सजवान संचालक सुमन नौटियाल विनोद सेमवाल रतन मनी भट्ट महिपाल सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार जयपाल कैरवाण दिनेश रावत दीपेंद्र रावत अमित असवाल अनिल बधानी आदि लोग उपस्थित थे।