उत्तराखंडथत्यूड

कमर पीड़ा व सुरेतु मामा गीत पर समिति एवं अन्य लोगों ने भी जमकर लगाए ठुमके।

  • मंजू व देवेंद्र के गीतों पर जमकर थिरके लोग
  • अनुष्का और अरनव के नृत्य पर पंडाल में बैठे लोगों ने जमकर बजाई तालियां।

थत्यूड़। जौनपुर महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित स्थानीय उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायिका मंजू नौटियाल देवेंद्र पवार कुसुम नेगी राम कौशल गिरीश गौड़ सुमन भारती के नाम रही।

इस अवसर पर स्टेज में पहले कार्यक्रम की प्रस्तुति श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कक्षा 2 की छात्रा अनुष्का और कक्षा 5 के अरनव ने जौनसार के प्रसिद्ध लोक गायक अजय चौहान और अज्जू तोमर के गीत “झुमका” एवं सुप्रसिद्ध लोकगायक प्रीतम भरतवाण के “चल समधीण” गीत पर जबरदस्त नृत्य कर पंडाल में बैठे लोगों को मंत्र मुक्त किया किया।

WhatsApp Image 2023 11 22 at 12.33.34 PM 1

मंजू नौटियाल ने केदार के प्रस्तुति व सुरतु मामा कमर पीड़ा देवेंद्र पवार ने प्यारो जौनपुर कुसुम नेगी ने महासू देवता की स्तुति गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सचिव सुनील सजवान जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल महिपाल सिंह रावत रमेश लेखवार जयपाल केरवाण संचालन विनोद सेमवाल सुमन नौटियाल सुमन रौछैला रविंद्र दत्त लेखवार दीपेंद्र रावत दिनेश रावत अनिल बधानी अमित असवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!