
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में विगत 15 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यालय की जुनून मांग पर घोषणा करते हुए विद्यालय के लिए सीसीटीवी कैमरा व डिजिटल इंटरएक्टिव पैनल व डिजिटल पोडियम हेतु ₹600000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्रार्थना मंच के लिए अपनी विधायक निधि से ₹500000 की स्वीकृति व ₹700000 ग्राम सभा क्यारी के द्वारा स्वीकृत किया गया।
विधायक प्रीतम सिंह पवार के द्वारा उक्त योजनाओं की स्वीकृति दिए जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों क्षेत्र की जनता व विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य अनिल रागड अभिभावक संघ अध्यक्ष राम सिंह रांगड़ ग्राम प्रधान क्यारी प्रियंका रौछैला ख्यार्शी ग्राम प्रधान शीला रागड ग्राम प्रधान ललोटना बबीता पवार जनक बिष्ट बलदेव पवार गुरदयाल आदि लोग के द्वारा विधायक प्रीतम सिंह पवार का आभार व्यक्त किया।