उत्तराखंडताज़ा ख़बर

अपने पैतृक गांव पहुंचे डी०ए०वी०पीजी कॉलेज देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

थत्यूड़। उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डी०ए०वी०पीजी कॉलेज देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल (सिद्धू) आज अपने गृह क्षेत्र नैनबाग पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल तहसील नैनवाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ी के मूल निवासी हैं। इनके पिता सुनील अग्रवाल राजस्व उप निरीक्षक के पद पर तथा माता बीना अग्रवाल गृहणी है। पहली बार जौनपुर क्षेत्र से राजकीय महाविद्यालय डी०ए०वी०कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कि है।

IMG 20231115 WA0013
वही राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के निर्वाचित अध्यक्ष आकाश चौहान व छात्र संगठन आरजेजे (रवाई जौनपुर) समस्त पदाधिकारी द्वारा अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी, अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय नैनबाग आकाश चौहान, प्रधान में नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्या नैनबाग अंजलि कैंतूरा, प्रदीप कवि, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, देशपाल सिंह पवार, जयवीर सिंह पवार धीरेंद्र पवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनबाग दिनेश तोमर ,सुंदरलाल अग्रवाल ,अनिल सिंह रावत, रणबीर रावत, नरेंद्र सिंह पवार, पूऊ क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहनलाल निराला, उपेंद्र सिंह पवार, वीरेंद्र रमोला, नरेंद्र पवार आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!