उत्तराखंडउत्तराखंड पुलिस
सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुए के फड़ से 44800 रु0 किये बरामद
आगामी दीपाली पर्व के दृष्टिगत जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़,लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में सार्वजनिक स्थान में हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ, सट्टा खेलने/ खिलाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 07.11.2023 को थानाध्यक्ष जाजरदेवल व प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग/छापेमारी के दौरान चौकी वड्डा क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों को हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 44800/- रु0 नगद बरामद किये गए। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में #धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1-हिमांशु पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम वड्डा
2-विशाल राज पुत्र मोहन चन्द्र निवासी ग्राम वड्डा,
3-जीवन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी वड्डा
4-धीरज पुत्र गजेन्द्र निवासी वड्डा, पिथौरागढ़ ।
टीम विवरणः-
1- प्रकाश चन्द्र पाण्डेय- थानाध्यक्ष जाजरदेवल
2- हेम चन्द तिवारी- एस0ओ0जी0 प्रभारी
3-उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी – चौकी प्रभारी वड्डा
4-हे0कानि0 अशोक सिंह- एस0ओ0जी0
4-का0 आनन्द सिंह खनका -एस0ओ0जी0
5-का0 सोनू कार्की – एस0ओ0जी0
6-का0 गोविन्द रौतेला –एस0ओ0जी0
7-का0 कैलाश फर्त्याल – थाना जाजरदेवल