उत्तराखंड ताज़ामसूरी
बस चालक की सूझबूझ से बची 40 यात्रियों की जान अचानक ब्रेक फेल होने से बस हो गई अनियंत्रित ।
रिपोर्ट-नितेश उनियाल
मसूरी : लाइब्रेरी मसूरी से देहरादून जाते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मात्र 50 मीटर ही आगे बढ़ी होगी कि बस के ब्रेक फेल हो गए चालक की सूझबूझ से बस को पहाड़ी पर संपर्क मार्ग पर चढ़ा कर बस में मौजूद यात्रियों की जान बचाई गई बस में लगभग 40 यात्री सवार थे यदि बस चालक सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।
बताते चलें कि उत्तराखंड परिवहन द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर पुरानी बसों का संचालन किया जाता है इससे पूर्व भी कई बार बस के ब्रेक फेल हो चुके हैं और परिवहन विभाग अब तक नींद से नहीं जागा है जिससे जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है वही पर्यटकों की जान से भी खेला जा रहा है लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम मानो कुंभकर्णी नींद में हो और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही हो।
बस में मौजूद यात्रियों से हमारे संवाददाता द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी बस स्टैंड से निकलते ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती । बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को संपर्क मार्ग पर चढ़ा दिया जिससे बस में मौजूद सवारियों की जान बच गई ।
बस चालक धीरज मुनि शाह ने बताया कि लाइब्रेरी बस स्टैंड से निकलते ही अचानक ब्रेक के पैटर्न अंदर चले गए और ब्रेक नहीं लगे गनीमत रही कि उस वक्त कोई वाहन भी नहीं आ रहा था और उन्होंने बस को पहाड़ी पर चढ़ा दिया ।
पंजाब से आए पर्यटक विक्की ने बताया कि यहां पर पुरानी बसों संचालन किया जा रहा है यदि नई बस् होती तो उसको नियंत्रित किया जा सकता था लेकिन बस चालाक की सूझ बूझ से सबकी जान बच गई।
बस के परिचालक शुभम मंगाई ने बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे लेकिन बस चालक ने सब जान बचा दी ।