थत्युड बाजार में जगह जगह गंदगी का अंबार
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में जिला पंचायत टिहरी द्वारा थत्यूड़ बाजार के कई स्थानों में कूड़ेदान लगे हैं लेकिन इनकी सफाई की कोई व्यवस्था ना होने से बाजार के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे क्षेत्र में कभी भी फैल सकती है गंभीर बीमारियां आपको बता दें की थत्यूड़ बाजार के ढाणा सूक्तियाना शिव कॉलोनी पुराना बाजार आदि स्थानों पर लोगों द्वारा कूड़ेदान पर कूड़ा डाला जाता है लेकिन इसकी सफाई एवं इसे जलाया नहीं जाता है
घास की जगह कूड़े से पेट भर रहे पशु
जिससे बराबर गंदगी फैल रही है इतना ही नहीं राजकीय इंटर कॉलेज और गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के ठीक बगल में कूड़ेदान में लोग कूड़ा डाल देते हैं और आवारा पशओं द्वारा फैलाकर और प्लास्टिक की पनियों एवं अन्य कचरा को खाकर पूरे बाजार में गंदगी कर देते हैं जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को एवं आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों का संबंधित विभाग पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण का कहना है कि लोगों की शिकायत पर व्यापार मंडल द्वारा कूड़ेदान की सफाई कराई जाती है लेकिन जिला पंचायत द्वारा हमें इस पर कोई सहयोग नहीं मिलता है।
Bahut sahi sasaan hai baat. Pahuch chahiye