Blog

धूमधाम के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्म उत्सव

संवाददाता-दिनेश रावत 
श्रद्धालुओं ने माखन मिश्री का भोग लगाकर उत्सव मनाया।
WhatsApp%2BImage%2B2019 04 29%2Bat%2B6.01.47%2BPM

थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्राम सभा कुआं में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ एवं भजन कीर्तन के साथ मनाया गया जिसमें हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे तमाम भजनों के साथ आनंद मय होकर श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर कथा व्यास नवल किशोर लेखवार ने कहा कि जब जब

WhatsApp%2BImage%2B2019 04 29%2Bat%2B6.01.47%2BPM%2B%25282%2529

धरती मां पर अत्याचार अधर्म बढ़ने लगता है तब तक भगवान का अवतार होता है और भगवान धर्म की रक्षा करते हैं सत्संग में आने का अवसर सभी को नहीं मिलता। भागवत कथा सुनने से दुःख विषाद से प्रसाद बन जाता है, जबकि सुख पाकर व्यक्ति अभिमानी बन जाता है। दुःख मिलने पर भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है। श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष है, इसे सुनने मात्र से मानव का कल्याण होता है। कथा श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होते हैं। प्राणी का लौकिक व अध्यात्मिक विकास होता है। व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। इससे सभी

WhatsApp%2BImage%2B2019 04 29%2Bat%2B6.01.47%2BPM%2B%25281%2529

मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सोया हुआ ज्ञान जाग्रत हो जाता है। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने माखन मिश्री का भोग लगाकर उत्सव मनाया।इस अवसर पर जगदीश प्रसाद कोठारी वीरेंद्र कान्यकुब्ज घनश्याम लेखवार कथा यजमान जय प्रकाश नौटियाल गुरु प्रसाद नौटियाल रमेश लेखवार महावीर प्रसाद नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!