उत्तराखंड

टच योर सोल एन संस्था की ओर से छह विद्यालयों को प्रोजेक्टर भेंट किये गए।

संवाददाता-भगवान सिंह

पौड़ी | राजकीय इण्टर कालेज कालेश्वर में टच योर सोल एन जी ओ की ओर से  जनपद पौड़ी एवम कोट के छह राजकीय विद्यालयों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस प्रोजेक्टर भेंट किये गए।
टच योर सोल एक प्रतिष्ठित एन जी ओ है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे राजकीय विद्यालयों को भौतिक संसाधन एवम  आर्थिक रूप से अपवंचित वर्ग के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
टच योर सोल का आदर्श वाक्य है कोई भी बच्चा आर्थिक कारणों से पढ़ाई न छोड़े। संगठन  पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में कार्य कर रहा है।इस वर्ष संगठन की ओर से राजकीय इण्टर कालेज  कालेश्वर, नाहसैण,बहेड़ाखाल वसंतपुर,लसेरा,एवम

WhatsApp%2BImage%2B2019 05 04%2Bat%2B10.51.19%2BPM

दोनदल को प्रोजेक्टर प्रदान किये गए। इसके अतिरिक्त राजकीय  इण्टर कालेज कालेश्वर के प्रांगण में निःशुल्क चिकित्साशिविर आयोजित कर विभिन मेडिकल जांच एवम अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों की ओ पी डी चिकित्सा  की गई। गगवाड्सयुं,बनेलसयुं के दर्जनों गांवों से आये सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाते हुए निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त कीं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी पौड़ी, श्री जे पी काला ने एन जी  ओ के कार्यों की सराहना करते हुए ‘टच योर सोल’ की इस मुहिम को ‘हार्ट टचिंग एक्ट’ बताया। एवम निदेशक श्रीमती मधु चौधरी और पूरी टीम का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य श्री डी पी जोशी ने टच योर सोल के द्वारा विगत पांच वर्षों से किये जा रहे आर्थिक सहयोग का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए रामचरित मानस के उस प्रसंग का जिक्र किया जिसमें कहा गया है, कि जिस महान आत्मा के अंदर सेवा भाव होता है वह इसके क्रियान्वयन के लिये उचित अवसर एवम सुविधाएं स्वयम ही प्राप्त कर लेती है। कार्यक्रम का संचालन मनोज ध्यानी ने किया। इस अवसर पर कालेश्वर के समस्त शिक्षक,विनय शाह,दीपक जुयाल, नवीन डोभाल अजित ध्यानी, संतोष नयाल,सहित कई अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!