रिपोर्ट भगवान सिंह
पौड़ी से चलेगी चारधाम यात्रा परन्तु नही है अभी पौड़ी बस अड्डे पर पानी की व्यवस्था
पौड़ी | जैसा कि सरकार का फरमान है कि इस बार चारधाम यात्रा पौड़ी से चलेगी लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई तैयारी शुरू नही की है यहाँ तक कि गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के बस अड्डे में ये आलम है कि यहाँ पीने के पानी के लिए लोगों को बंद बोतल पर निर्भर रहना पड़ता है कहने को तो यहाँ पर हैड पम्प भी लगा है परन्तु उसमे पानी नही आता वही यहाँ पानी की टंकी भी है परन्तु उसपर भी पानी नही आता ऐसे में चारधाम यात्रियों को पानी के लिए कहाँ कहाँ भटकना पड़ेगा ये आने वाले दिनों में दिखेगा स्थानीय विधायक मुकेश कोहली ने विगत वर्ष में बस अड्डे में पानी की पूर्ति करने की बात कही थी जो कि शायद अब जुमला साबित हो रही हैं
वही गढ़वाल मंडल मुख्यालय होने के कारण सारे अधिकारी यही रहते हैं परन्तु शायद इनकी नजर यहाँ पर नही गई क्योंकि इनके लिए सरकार ने बंद बोतल पानी का इंतजाम किया रहता है जिससे इनको जनता के पानी की परेशानी नही दिखती स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि वे कई बार पानी की मांग कर चुके है परन्तु प्रसासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती |