उत्तराखंड
एक अधिकारी ऐसा भी: बदरंग सार्वजनिक प्याऊ को संवारने खुद उठाया बीड़ा, सुर्खियां बटोर रही एसडीएम रजा अब्बास की कार्यशैली
सुर्खियां बटोर रही एसडीएम रजा अब्बास की कार्यशैली
थत्यूड़। जौनपुर क्षेत्र में एसडीएम रजा अब्बास की कार्यशैली इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वह बतौर आला प्रशासनिक अधिकारी अधीनस्थों पर रौब झाड़कर काम करने की बजाए खुद पहल कर कर्मचारियों व आम लोगों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं। बात चाहे सार्वजनिक क्षेत्र में स्वच्छता की हो या फिर नागरिक सुविधाओं की, वह व्यवस्था में सुधार लाने को मौके पर खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने ब्लाॅक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में स्वच्छता अभियान की अलख जगाएगी तो अब प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी में सार्वजनिक प्याऊ की दशा सुधारने को खुद काम पर उतर पड़े।

आपको बता दें कि पर्यटन नगरी धनोल्टी में जल संस्थान की ओर से पर्यटन और आम लोगों के लिए सार्वजनिक प्याऊ के लिए दो टंकियों का निर्माण कराया है। लेकिन, देखरेख और पेयजल की सुचारू आपूर्ति न होने के कारण यह सार्वजकिन प्याऊ शोपीस ही बने हुए थे। पर्यटन सीजन शुरु होने के बावजूद स्थिति में सुधार न होता देख स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की थी। व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, प्रधान सुमित्रा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र बेलवाल के अनुसार जल संस्थान द्वारा बनाए गए प्याऊ में पानी न होने से लोग मायूस थे। प्यासे लोगों को या तो होटलों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी या फिर बोतल बंद पानी पीने को मजबूर
होना पड़ता था। यह मामला एसडीएम रजा अब्बास के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल फौरी कदम उठा डाला। एसडीएम मौके पर पहुंचे और बदरंग सार्वजनिक प्याऊ के लिए बनी टंकियों की दशा सुधारने के लिए जुट गए। उन्होंने सीढ़ी पर चढ़कर पानी की इन टंकियों को खुद रंग-रोगन कर संवारा। साथ ही जल संस्थान को मौके पर ही सख्त आदेश दिए कि पेयजल लाइन से आपूर्ति सुनिश्चित न होने पर टंैकरांे से टंकी में पानी डालने की व्यवस्था बनाई जाए। एसडीएम के इस कदम की स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।