संवाददाता- रोहित डिमरी
अपने ग्रुप के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया था श्रद्धालु
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ यात्रा पर आया एक श्रद्धालु का पांव फिसलने से मंदाकिनी नदी में बह गया। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम की ओर से यात्री की ढूंढखोज की जा रही है, लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। दरअसल, केदारनाथ यात्रा पर अपने ग्रुप के साथ जा रहा दिल्ली निवासी प्रदीप पालीवाल पुत्र स्व0 रमेश पालीवाल निवासी एम ब्लॉक न्यू शाहदरा दिल्ली, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल पड़ाव के भीमबलि के पास मंदाकिनी नदी किनारे सेल्फी ले रहा था। इस दौरान सेल्फी लेते समय अचानक से पांव फिसल गया और मंदाकिनी नदी की तेज लहरों में बह गया। साथ के तीर्थयात्रियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोज शुरू की, मगर यात्री का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस की टीम लगातार यात्री की खोजबीन में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सेल्फी लेते समय यात्री का पांव फिसला, जिस कारण मंदाकिनी नदी में गिर गया और तेज लहरों में बह गया। पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है।